
ब्लड प्रेशर का धागा- Blood Pressure ka Dhaga
Express shipping within 3-4 days.
100% Natural
Blessing from GOD
विवरण:
ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। हाई ब्लड प्रेशर में ब्लड प्रेशर 90/140 या इसके उपर पहुँच जाता है। ऐसे में शरीर के धमनियों में रक्त का दबाव बहुत बढ़ जाता है। अक्सर दिनभर में रक्त चाप अनेक बार बढ़ता और कम होता है, लेकिन अगर यह लंबे अंतराल तक अधिक रहता है तो यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं। इस समस्या के कारण ह्रदय रोग, हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक जैसी अनेक बीमारियां हो सकती हैं।
उच्च रक्तचाप बहुत आम है। अमेरिका में 47% वयस्क इससे प्रभावित हैं, यानी लगभग 11.6 करोड़ लोग। इनमें से 3.7 करोड़ लोगों का रक्तचाप कम से कम 140/90 mmHg है।
उच्च रक्तचाप के कारण 2020 में अमेरिका में 670,000 से अधिक मौतें हुईं या इसमें इसका योगदान रहा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि दुनिया भर में 30 से 79 वर्ष की आयु के 1.2 अरब से ज़्यादा लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। इनमें से लगभग 3 में से 2 व्यक्ति निम्न या मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं।
बीपी की समस्या :
बीपी की समस्या यानी उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) एक गंभीर स्वास्थ्य स्थिति है जो हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे और आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसके मुख्य कारणों में अस्वास्थ्यकर खान-पान (अधिक नमक और वसा), मोटापा, तनाव, धूम्रपान, शराब का सेवन और आनुवंशिक कारण शामिल हैं. यदि बीपी लगातार 130/80 mmHg या उससे ऊपर रहता है, तो यह उच्च रक्तचाप है. उच्च रक्तचाप के सामान्य लक्षणों में लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, सांस फूलना और घबराहट शामिल हो सकते हैं.
"लक्षण"
➔ गर्दन में दर्द और जकड़न:
➔ माथे और सिर के पिछले हिस्से में दर्द, पीड़ा और दबाव
➔ हाथों और कंधों में दर्द या झुनझुनी
➔ चक्कर आना और संतुलन खोना
➔ कनपटी और जबड़े के क्षेत्र में तनाव
➔ बाजुओं और उंगलियों में कमजोरी महसूस होना
➔ गर्दन घुमाते समय आवाज आना
धागे के लाभ:
✅ सालो से हो रही Blood Pressure की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
✅ Blood Pressure की सभी समस्याएं धीरे-धीरे ठीक होने लग जाएंगी।
✅ मांसपेशियों की कमजोरी और गर्दन की अकड़न ठीक हो जाएगी।
✅ कंधों और बाहों में झुनझुनी या सुन्न होना बंद हो जाएगा।
✅ कंधे में दर्द और अकड़न धीरे-धीरे ठीक होने लग जाएंगी।
✅ सिर दर्द – जो अक्सर गर्दन के पीछे से शुरू होता है होना बंद हो जाएगा।
धागा क्यों खरीदे?
निम्नतम लागत
धागा बहुत ही कम कीमत पर उपलबध करवायी गयी है जिसे हर कोई आसनी से खरीद सकता है।
आसान सुविधा
कूरियर के माध्यम से आसानी से घर मंगवा सकते हैं और गले में धारण कर सकते हैं।
प्राकृतिक दर्द निवारण
यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो ग्रीवा संबंधी असुविधा, माइग्रेन और तनाव से राहत के लिए प्राकृतिक उपचार चाहते हैं।
टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला
प्राकृतिक जड़ीबूटी होने के कारण यह ख़राब नहीं होता या लम्बे समय तक चलता है।
धागा लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया।
01-धागे का चयन करे।
02-अपनी जानकारी दर्ज करेंऔर भुगतान करें।
03- धागा आपके पते पर डिलीवरी कर दिया जाएगा।
Customer Review
❇️ माला को पहने पहन कर एक जादू सा महसूस हुआ और शरीर को बहुत आराम मिला अब हमारा BP भी इतना नहीं रहता बहुत आराम है।
★★★★★

Facebook Reviews
Instagram Reviews
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1-क्या धागा धारण करने की सारी विधि बताई जाएगी?
जी हां धागा धारण करने की सारी विधि या फिर परहेज क्या है सब कुछ साथ में बताया जाएगा।
2-क्या धागे को कोई भी धारण कर सकता है?
हाँ, जो कोई भी जो इन समस्याओं से पीड़ित है बच्चे, नोजवान, बुज़ुर्ग हर कोई धारण कर सकता है।
3-क्या धागे को धारण करने से कोई नुक्सान तो नहीं होता?
जी नहीं ये एक प्राकृतिक जड़ीबूटी है इसको धारण करने से कोई नुक्सान नहीं होता।
4-इस धागे को कब तक पहनना चाहिए?
इस धागे को आप तब तक पहने कर रखना है जब तक कि इसके अंदर जो जड़ी-बूटी है वह खुद ब खुद टूट ना जाए।